Seniority List of 953 Officers Released: राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा (JAS) के 953 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट (Officers Seniority list) जारी कर दी है।
कार्मिक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस लिस्ट को लेकर अफसर 15 दिनों के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
फिर आपत्तियों की समीक्षा के बाद नए सिरे से लिस्ट जारी की जाएगी। Jharkhand High Court के निर्देश के बाद यह सूची जारी हुई है।
बताते चलें कि इस लिस्ट में झारखंड लोक सेवा से अनुशंसित अफसरों को शामिल नहीं किया गया है। इस लिस्ट में बिहार पुर्नगठन अधिनियम 2000 के तहत पारस्परिक व एकल स्थानांतरण के तहत झारखंड आए अफसरों को शामिल किया गया है।