Levy Demanded With Sumit Chatterjee: अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (AMPL) के सहायक उपाध्यक्ष सुमित चटर्जी (Sumit Chatterjee) को Whatsapp और अन्य माध्यमों से मैसेज भेज कर 25 करोड़ रुपये की लेवी की मांगी गयी है।
बताया जा रहा है कि यह लेवी उनसे प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JPC के नाम पर मांगी गयी है। बरियातू के जायसवाल ग्रीस अपार्टमेंट में रहनेवाले श्री चटर्जी ने इस संबंध में बरियातू थाना (Bariatu Police Station) में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
जान से मारने की धमकी
चटजीं ने बताया कि उनकी कंपनी का काम मुख्य रूप से लातेहार, चतरा, रांची और पलामू जिला में चल रहा है। कार्यालय के काम से वे अक्सर उक्त जगहों पर आते जाते रहते हैं।
नौ दिसंबर को एक अनजान नंबर से उनके Whatsapp पर एक मैसेज आया, जिसमें 25 करोड़ रुपये की लेवी की मांग की गयी थी। उसके बाद से लगातार फोन कॉल, WhatsApp Call, WhatsApp Chat, Text Message, Face Time WhatsApp Call के जरिये उनसे 25 करोड़ की लेवी (Levy) की मांगी जा रही है।
साथ ही लेवी न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उन्हें लेवी के लिए मैसेज भेजने वाला खुद को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JPC जुड़ा हुआ बता रहा है।