रांची के इस थाने में पोस्टेड ASI पर माफियाओं से साठगांठ के गंभीर आरोप

Digital News
3 Min Read

रांची: राजधानी रांची के अनगड़ा थाना में पोस्टेड एएसआई मुख्तार अंसारी पर माफियाओं से मिलकर पांच करोड़ की जमीन जबरन रजिस्ट्री कराने के प्रयास का गंभीर आराेप लगा है।

आदिवासी जमीन मालिक को अगवा करके रजिस्ट्री ऑफिस भेजने का आरोप परिजनों ने लगाया है।

इस मामले में अनगड़ा थाना में दीपक उरांव ने अपहरण कर हत्या करने से संबंधित आवेदन दिया है।

मंगलवार की शाम में अनगड़ा थाना पुलिस ने दिलीप और फूलचंद को उसके ससुराल धुर्वा डोरियाटोली से बरामद कर लिया।

चार आरोपी पुलिस हिरासत में

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में चार आरोपियों नामकुम चंदाधासी निवासी रवि मिर्धा और राजा मिर्धा, हेसल निवासी एहसान अंसारी और महेशपुर निवासी सेराज खान उर्फ कुली को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि दोनों भाइयों को रजिस्ट्री ऑफिस हिनू ले जाया गया था, इसकी जानकारी दोनों के परिजनों ने अपने रांची स्थित अन्य परिचितों को भी दी।

इसके बाद रजिस्ट्री ऑफिस जाकर परिजनों ने जमीन की रजिस्ट्री रुकवाई।

क्या है मामला

अनगड़ा के नारायण सोसो महुआटोली निवासी बुधवा उरांव उर्फ फूलचंद, दिलीप उरांव, दीपक उरांव की रांची एयरपोर्ट के पास हेथू में 2.40 एकड़ जमीन है।

इस भूखंड की कीमत वर्तमान में पांच करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

मंगलवार की सुबह फूलचंद और दिलीप उरांव को अनगड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई मुख्तार अंसारी ने फोन करके किसी काम के लिए बुलाया।

फूलचंद और दिलीप आपस में चचेरे भाई हैं। जैसे ही दोनों भाई अनगड़ा थाना पहुंचे दोनों को एक वाहन में बैठाकर एहसान अंसारी और सेराज खान रजिस्ट्री ऑफिस हिनू रांची ले गए।

क्या कहता है आरोपी ASI

एएसआई मुख्तार अंसारी ने बताया कि एक दिन पहले आवेदन दिया गया था कि दोनों भाइयों ने जमीन बेचने के नाम पर पैसा लिया है। इसी संदर्भ में है। दोनों भाइयों को थाना बुलाया गया था।

थाना में पूछताछ कर दोनों को छोड़ दिया गया, अब दोनों भाई कहा और किसके साथ गए हैं यह जानकारी नहीं है। मुझ पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं।

थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी से पल्ला झाड़ा

मामले में अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया की दोनों भाइयों को ससुराल से बरामद किया गया है।

दोनों कब थाना आए थे, इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। इस संबंध में एएसआई ने मुझे कुछ नहीं बताया था।

Share This Article