Shooting former councilor Ved Singh: राजधानी रांची के धुर्वा बस Stand में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को गोली मारकर जख्मी किए जाने के मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी धीरज मिश्रा के चाचा विजय मिश्रा उर्फ सिटी बाबा समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी से लगातार पूछताछ कर रही है।
पुलिस को यह जानकारी मिली है कि सिटी बाबा को कुख्यात धीरज मिश्रा के बारे में पूरी जानकारी है। इसलिए पुलिस की टीम उससे अलग से पूछताछ कर रही है। पुलिस सिटी बाबा से वेद प्रकाश को मिली धमकी के बारे में भी जानकारी ले रही है। बता दें कि सिटी बाबा का धुर्वा बस स्टैंड के पास एक होटल है। उसमें कुख्यात धीरज अक्सर आया जाया करता था।
पुलिस की एक टीम कुख्यात धीरज की तलाश में जुटी हुई है। उसके संबंधित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही धीरज समेत घटना में शामिल अन्य अपराधी गिरफ्त में आएंगे। पारस Hospital में भर्ती पूर्व पार्षद को अब तक होश नहीं आया है। डॉक्टरों का कहना है कि होश में आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है।