Rape of Innocent Girl: राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा थाना (BIT Mesra Police Station) क्षेत्र से बेहद ही शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। दरअसल यहां स्कूल वैन के ड्राइवर ने 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rape) का प्रयास किया।
मामले में बच्ची की मां ने BIT Mesra TOP में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शिकायत दर्ज कराने के लिए 2 दिनों तक होना पड़ा परेशान
इस संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी स्पेक्ट्रम ग्लोबल स्कूल (Spectrum Global School) में नर्सरी में पढ़ती है। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने सबसे पहले स्कूल के प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की।
लेकिन उनकी तरफ से किसी तरह का सहयोग और कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्हें मेसरा टीओपी में शिकायत दर्ज कराने के लिए 2 दिनों तक परेशान होना पड़ा। इसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।