Illegal Withdrawal Cases: स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग और ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खातों से 107 करोड़ रुपए के फर्जी निकासी मामले (Fake Withdrawal Cases) में जांच की गति तेज कर दी है। टीम अब 302 से ज्यादा उन खातों को खंगालने में जुटी है।
अब तक इस मामले में 70 लाख से ज्यादा रुपये बरामद करते हुए CID ने केनरा बैंक के मैनेजर सहित आधा दर्जन लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
झारखंड CID के DG अनुराग गुप्ता (CID DG Anurag Gupta) ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है। SIT की टीम काफी मेहनत कर जांच कर रही है।
खाताधारकों को दिया गया है नोटिस
अब तक 302 से ज्यादा बैंक खातों को फ्रीज किया जा चुका है। इस के अतिरिक्त जिनके नाम से बैंक खाते हैं, उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि महाप्रबंधक (वित्त), झारखंड पर्यटन विकास निगम लि०, रांची के द्वारा दिनांक 28 सितंबर को धुर्वा थाना में फर्जी अकाउंट बनाकर अवैध तरीके से 10 करोड़ 40 लाख रुपये के निकासी के संबंध में FIR दर्ज की गई थी।
इस केस में गिरजा प्रसाद, JTDC रांची आलोक कुमार, JTDC रांची अमरजीत कुमार, तत्कालीन शाखा प्रबंधक केनरा बैंक, निफ्ट शाखा, हटिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।