रांची: झारखंड की चतरा जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय डोडा तस्कर गिरोह के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में चार स्थानीय और दो राजस्थान के हैं। आरोपितों ने जब्त डोडा की कीमत 25 लाख से अधिक बताई है।
इनमें स्थानीय महुआ चौक निवासी मो. फकरूद्दीन, शहादत चौक निवासी मो. मासूम , मो. अकरम, हंटरगंज थाना क्षेत्र के औरू गांव निवासी मो. अताउल्लाह और राजस्थान जोधपुर के मथनिया थाना क्षेत्र के भवाड गांव निवासी महिराम तथा सुखदेव शामिल है।
इनके पास से 135 बोरा प्लास्टिक बोरों में 2293 किलो डोडा, एक स्कार्पियो (आरजे-19 यूई-646 ), एक दस चक्का ट्रक (आरजे-07 जी-0221), छह स्क्रीन टच मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बारह चक्का ट्रक और स्कार्पियो दोनों राजस्थान के हैं।
मामले को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों की एक टीम सदर थाना क्षेत्र से ट्रक पर डोडा लाद कर जाने वाली है।
ट्रक को काला रंग का स्कार्पियो स्कोर्ट कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
गठित टीम ने एनएच-99 चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के यादव होटल के पास वाहनों की तलाशी अभियान शुरू किया। इसी क्रम ट्रक संख्या (आरजे-07 जी-0221) की तलाशी ली गई। ट्रक पर डोडा लदा हुआ था।
पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर स्कार्पियो (आरजे-19 यूई-646 ) की तलाशी ली गई।
वाहनों पर सवार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी टीम में रामवृक्ष राम, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दुखीराम महतो सहित सशस्त्र बल शामिल थे।