रांची: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की मोर्चाबंदी तेज करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक बुलाई है। इसके लिए चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इस बैठक में आमंत्रित करने के लिए न्योता भेजा है।
इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा है।
विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक बुलाई
सूत्रों के हवाले से खबर यह मिल रही है कि विपक्षी एकजुटता के जरिये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति इस बैठक में तैयार की जाएगी।
मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की मोर्चाबंदी तेज करने के मकसद से कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक बुलाई है।
बैठक कई मामलों में है महत्वपूर्ण
मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा बुलाई जा रही विपक्षी दलों की बैठक कई मामलों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी मामला, पेट्रोल डीजल की बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।
बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाना मकसद
बैठक को लेकर माना जा रहा है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने के मकसद से विपक्षी पार्टियों को लामबंद करने का प्रयास है।
ताकि विपक्षी दल रणनीति बनाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ काम कर सकें और सभी दलों के बीच एकजुटता कायम रहे।