हवलदार ने बाहर निकले रांची SSP से कहा- E-PASS दिखाइये, तभी जाने दूंगा, देखें Photo

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में हालात का जायजा लेने निकले रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से हवलदार ने ई-पास मांग दिया।

यह मामला 16 मई की रात का है, जब एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा अपनी निजी गाड़ी से राज्य में ‘मिनी लॉकडाउन’ की हकीकत जानने के लिए सिविल ड्रेस में निकले थे।

इसी दौरान वह मुरी ओपी स्थित झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर पहुंचे।

बॉर्डर पर तैनात हवलदार जनार्दन मंडल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ स्वास्थय सुरक्षा सप्ताह का सख्ती‍ से पालन कराने में जुटे थे।

हर आने-जानेवाले वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रांची एसएसपी सिविल ड्रेस में अपनी निजी गाड़ी से वहां पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

हवलदार ने बाहर निकले रांची SSP से कहा- E-PASS दिखाइये, तभी जाने दूंगा

हवलदार जनार्दन मंडल ने एसएसपी की गाड़ी को भी रोका और उनसे ई-पास की मांग की।

ई-पास नहीं दिखाने पर उन्हें आगे जाने से रोक दिया।

इस दौरान जनार्दन मंडल एसएसपी को पहचान भी नहीं पाये। एसएसपी के बॉडीगार्ड भी सिविल ड्रेस में थे।

हवलदार ने बाहर निकले रांची SSP से कहा- E-PASS दिखाइये, तभी जाने दूंगा

हवलदार के इस काम से रांची एसएसपी काफी प्रभावित हुए और उनकी हौसलाअफजाई के लिए उन्हें 500 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बता दें कि ई-पास की चेकिंग के लिए रांची जिले में 100 से अधिक चेकप्वाइंट बनाए गए हैं।

राज्‍य में 16 मई से जारी इस नई व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए रांची पुलिस के पदाधिकारियों और जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

बिना ई-पास वालों पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस भी दर्ज हो रहा है और जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

Share This Article