Ranchi SSP Inspected Booth: खूंटी (Khunti) और लोहरदगा (Lohardaga) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत तमाड़ (Tamad) और मांडर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान (Voting) के दौरान वेब कास्टिंग (Web Casting) के जरिए प्रशासन लगातार बूथों पर पैनी नजर रख रहा है।
समाहरणालय ब्लॉक-A कमरा संख्या-207 स्थित कंट्रोल रूम से उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DC Rahul Kumar Sinha भी लगातार कंट्रोल रूम में आकर सम्बंधित सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
दूसरी ओर पहाड़ों की गोद में स्थित जारगो मतदान केंद्र में वोटिंग (Voting) का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। SSP चंदन कुमार सिन्हा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था का लगातार भौतिक निरीक्षण कर रहे हैं।