Police officers transferred: रांची जिला बल में पदस्थापित 11 पुलिस पदाधिकारियों का SSP ने बुधवार को तबादला (Transferred) किया है। इससे संबंधित आदेश जारी कर दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार नगर नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित इंस्पेक्टर Jaideep Toppo को डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया है।
किसे कहा किया पदस्थापित
डोरंडा थाना प्रभारी (Doranda police station in-charge) के पद पर पदस्थापित आनंद किशोर को नगर नियंत्रण कक्ष, BIT मेसरा ओपी प्रभारी के पद पर पदस्थापित SI Roshan Kumar Singh को कांके थाना, खादगढ़ा TOP प्रभारी ASI संजीव कुमार को मेसरा ओपी प्रभारी, मुरी ओपी में पदस्थापित SI दिवाकर कुमार को खादगढ़ा TOP प्रभारी, एदलहातु TOP प्रभारी के पद पर पदस्थापित SI टिंकू रजक को कांके थाना, SI पूजा विभूति उरांव को एदलहातु TOP प्रभारी, SI चूड़ामणि टुडू को टाटीसिलवे थाना, उदय कुमार को सिल्ली थाना, ASI सुरेंद्र प्रसाद को कांके थाना और ASI जुल्फिकार अली को रातु थाना में पदस्थापित किया गया है।