रांची: संत जेवियर्स कॉलेज (St. Xavier’s College) रांची में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में नामांकन के लिए विद्यार्थी 10 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 12 पीजी कोर्स (PG course) में संस्थान में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसमें जिस Honors paper से यूजी किया है, उस विषय से ही पीजी के लिए अप्लाई करना होगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
इसमें एंट्रेंस टेस्ट (Entrance test) नहीं होगा। अंक के आधार पर Admission लिया जाएगा। ज्यादा जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।