रांची: विश्व फोटोग्राफी दिवस पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुरुवार को मीडिया से जुड़े रांची के कई फोटोग्राफरों को सम्मानित किया गया।
साथ ही फोटोग्राफी के माध्यम से समाज के हर पहलु को जन-जन तक पहुंचाने में उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया।
कांग्रेस भवन में आयोजित समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति रामेश्वर उरांव ने फोटोग्राफरों को सम्मानित किया।
मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, मदन मोहन शर्मा, फिरोज रिजवी मुन्ना आदि मौजूद थे।
मौके पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि फोटोग्राफर गर्मी हो या बारिश अथवा कड़ाके की ठंड हो, अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में दिन रात लगे रहते है।
दुनिया के सामने ऐसी तस्वीर प्रस्तुत करते है, जिससे आमजन अनजान होता है। जंगल में कैसे बाघ-बाघ या सांप-सांप की लड़ाई होती है, या ज्वालामुखी से कैसे विनाश फैला हो, अथवा पर्वत्त-नदी और गहराई से लोग रूबरू हो पाते है, इसके पीछे फोटोग्राफर की मेहनत ही रहती है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल के इस दौर में जितनी तेजी से दुनिया आगे बढ़ रही है, उतनी तेजी से इलेक्ट्रिॉनिक से लेकर तमाम उपकरण भी अपग्रेड हो रहे हैं।
ऐसे में फोटोग्राफी करने वालों की संख्या भी बढ़ी है, लेकिन बेहतर फोटोग्राफर वही माना जाता है, जो साधरण सी दिखने वाली चीज को भी बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर समाज, देश और दुनिया के सामने रखे। इसके लिए सृजनशीलता जरूरी है।
आलोक कुमार दूबे ने कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस का मुख्य उद्देश्य इस फील्ड में काम करने वाले लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना और उनके काम को प्रोत्साहित करना है।
इसलिए पार्टी की ओर से आज इस पेशे से जुड़े चुनिंदा फोटोग्राफरों को सम्मानित कर समाज को बेहतर बनाने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है, ताकि भविष्य में भी इस क्षेत्र में आने वाले लोगों को इनसे प्रेरणा मिल सके और इनके अनुभवों का लाभ ले सके।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिन फोटोग्राफरों को सम्मानित किया गया, उनमें सुनील गुप्ता, संदीप नाग, संजय कुमार सुमन, मनोरंजन कुमार, दिनेश शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, रूपेश कुमार, विनय कुमार मूर्मू, राजकुमार, प्रदीप ठाकुर आदि शामिल हैं।