रांची: श्री महाबीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा ने लव जिहाद एवं जबरन धर्मांतरण पर राज्य सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की है।
दोनों ने सोमवार को कहा कि लव जिहाद की आड़ में हिंदू बहू बेटियों को टारगेट कर एक साजिश के तहत उनकी जिंदगी बर्बाद की जा रही है।
हिंदू नाम रख हिंदू परंपरा के अनुरूप वेशभूषा बनाकर लड़कियों को बरगलाया जाता है और जब लड़कियां उन के चंगुल में फंस जाती है तो उस पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता है।
धर्म परिवर्तन करने को राजी नहीं होने पर लड़कियों के साथ मारपीट की जाती है।
इस दौरान तरह तरह की यातनाएं दी जाती है। लड़कियां जब तक सच्चाई जान पाती हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
लोक लाज और समाज के डर से कई लोग तो आत्महत्या कर लेते हैं। समाज में इस तरह के कई उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि मंडल सरकार से मांग करती है कि जो लोग अपना धर्म और जाति छुपाकर इस तरह का खेल खेल रहे हैं वैसे लोगों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कानून बनाए।
राज्य में जबरन धर्मांतरण का भी खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है।