रांची: राज्य सरकार आदिवासी छात्रों के विरुद्ध रांची के लालपुर थाने में दर्ज मामला वापस लेगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
छात्रों के आवेदन के बाद राज्य सरकार के आदेश पर गृह विभाग में इससे संबंधित प्रक्रिया आरंभ की गई है।
रांची के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट लेने के बाद विधि विभाग में उसकी समीक्षा होगी। इसके बाद पूरा मामला कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा।
यह प्रकरण वर्ष 2018 का है। तब भारत सरकार ने एससी-एसटी एक्ट में सुपरविजन के बाद इसका विरोध कर रहे आदिवासी छात्रों की गिरफ्तारी संबंधित आदेश जारी किया था।
वे केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे थे।
महिला महाविद्यालय रांची के विज्ञान संकाय से छात्र जुलूस निकालकर जेल चौक पहुंचे थे, जहां पुलिस से छात्र-छात्रओं की झड़प हो गई थी।
तत्कालीन डीएसपी राजकुमार मेहता के साथ भी धक्का-मुक्की हुई थी।
इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आदिवासी हास्टल में छापेमारी की थी, जिसमें एक छात्र संजय माहली को गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में लालपुर थाने में संजय माहली, सुमंती टुडू, रूपा कुजूर, अनु कुमारी, सूरजपाल कुजूर सहित 200 अन्य अज्ञात छात्र-छात्रओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।