रांची: रांची के रातू रोड के रहने वाले एक व्यक्ति और उसके बेटे के साथ सुखदेव नगर थाने में मारपीट की गई है।
आरोप है कि सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने संदीप और उसके बेटे दीप के साथ मारपीट की। पिता अपने पुत्र को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा।
वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सांसद संजय सेठ भी पहुंचे। संदीप ने मामले की शिकायत संजय सेठ से की और शरीर पर लगे चोट के निशान भी दिखाए।
इसके बाद सांसद संजय सेठ ने रांची के एसएसपी को फोन कर मामले की जांच कराने और दोषी पाए जाने पर सुखदेव थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।
संदीप ने सांसद को बताया कि वह रातू रोड में रहता है। उसका पत्नी मोनिका से विवाद चल रहा है। रक्षाबंधन के दिन संदीप अपनी पत्नी से मिलने गया था।
पुलिस आई और संदीप और दीप को पकड़कर सुखदेव नगर थाने ले गई
संदीप का कहना है कि उसका बेटा अपनी मां से मिलना चाहता था। इसीलिए वह बेटे को लेकर मोनिका के घर गया था।
मोनिका ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस से शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस आई और संदीप और दीप को पकड़कर सुखदेव नगर थाने ले गई।
संदीप का आरोप है कि थाने में उसके साथ मारपीट की गई। मामले में बच्चे का कहना है कि पुलिस आंटी ने डंडा से मारा है। वहीं, उसके पिता को भी मारपीट किया गया है।
पुलिस बच्चे को दवाई मंगा कर लगा दी
मामले में पत्नी मोनिका ने बताया कि मेरे पति संदीप हमेशा दहेज मांगते हैं। जाकर अपने माता पिता से पैसे मांग कर लाओ नहीं तो जान मार देंगे।
उनका कहना है कि वह दूसरा शादी करेंगे। थाना प्रभारी को भी धमकी दिया है कि तुम को भी नहीं छोड़ेंगे।
खुद को मार लेंगे और बच्चे को भी मार देंगे। बच्चे को खींचातानी में हाथ से छिला गया है। पुलिस बच्चे को दवाई मंगा कर लगा दी।
दूसरी ओर सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने इस मामले को खारिज किया है और बताया कि इस मामले में आरोपी संदीप गुप्ता ने बच्चे को ढ़ाल बनाया है। पति संदीप गुप्ता इस मामले से बचने के लिए इस प्रकार के हथकंडे को अपना रहा है।
इस मामले में सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।