रांची: झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में गुरुवार को पहला दीक्षांत समारोह अलंकरण समारोह के रूप में मनाया गया।
समारोह में अलग-अलग विषयों के कुल 15 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति पीआरके नायडू ने सभी गोल्ड मेडलिस्टों को सर्टिफिकेट दिया।
कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलेगी: कुलपति
मौके पर कुलपति पीआरके नायडू ने कहा कि यह हम सबों के लिए गर्व का समय है कि यहां के इतने सारे बच्चों को गोल्ड मेडल और डिग्रियां मिल रहीं हैं।
यहां से डिग्री मिल जाने के बाद पढ़ाई का सफर जारी रखना होगा, ताकि हमारा और विवि का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर लहरा सके।
उन्होंने कहा कि आज हमें नई पहचान बनाने का अवसर मिला है। यहां से पास आउट होने के बाद और भी मंजिल तय करना बाकी है। कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलेगी। क्योंकि, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है।
इन विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल
विश्वविद्यालय का यह पहला दीक्षांत समारोह था और इसमें 2016-18 और 2018-20 तक के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया।
गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थी में पीजीडीडी से आदर्श राय (2020), पीजीसी से संदीप कुमार (2017), पीजीसी से निधि कुमारी (2018), पीजीसी से नाजरीन अफरोज (2019), पीजीजीआईएस से साकेत कुमार (2016), पीजीजीआईएस से रीतेश कुमार तिवारी (2017), पीजीडीआईएस से जयप्रताप कुमार (2018), पीजीजीआईएस से हरिश महतो (2019), एमएफएस से सानु कुमार (2019), बीसीएसीएस से अनुराग दीप (2016), बीसीएसीएस से अभिषेक कुमार (2017), बीसीएसीएस से विनीत कुमार (2018), बीएफएस से संजिदा सबनम (20106), बीएफएस से सविना फातिमा (2017) और बीएफएस से डी सिद्दकी (2018) शामिल है।
इस मौके पर पीजीसी में गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी निधि कुमारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उसकी पढ़ाई में काफी मदद करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका रिसर्च राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित भी हुआ है।