रांची सुखदेव नगर इलाके से हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: सुखदेव नगर थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम गोलू गोप उर्फ टिलु बताया गया है।

वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 10 का रहने वाला है। उसके पास से एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया।

सिटी एसपी सौरभ ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी जयप्रकाश नगर सरकारी डीप बोरिंग चुना भट्टा स्थित दुकान से अवैध हथियार दिखाते हुए रंगदारी की मांग कर रहा है।

सूचना के बाद थाना प्रभारी ममता कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया।

Share This Article