रांची: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित टैगोर हिल के नजदीक स्थित एंथम अपार्टमेंट में सोमवार को अचानक आग लग गयी। अगलगी की घटना एंथम अपार्टमेंट के प्रथम तले में घटी थी।
आग लगने से अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का मच गई और सभी खुद को बचाने के लिए अपार्टमेंट से बाहर निकल गए थे।
आग की लपटे निकलते देख अपार्टमेंट के लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी बरियातू थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही बरियातू थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
घंटों मशक्कत के बाद अगलगी पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी।