रांची: गैर असैनिक सेवा से झारखंड के एक अधिकारी को आइएएस कैडर मिल गया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार अक्षय कुमार सिंह को आईएएस बनाया गया है। उन्हें एक जनवरी, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 की रिक्तियों के आधार पर नियुक्त किया गया है।
कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव से भी कहा है कि वे इन्हें आईएएस रूल्स के अनुसार वेतन निर्धारण, वरीयता निर्धारण,वर्ष का निर्धारण इत्यादि का प्रस्ताव भेजे ताकि इस पर अग्रतर कार्रवाई की जा सके।