रांची: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को नामकुम स्थित आरसीएच सभागार में बैठक हुई।
बैठक में उन्होंने क्षेत्रीय उप निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक के साथ कई बिंदुओं पर समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय संकल्प के आलोक में वित्तीय वर्ष 2021-2022 का वार्षिक प्रशासनिक प्रतिवेदन उपलब्ध करायें, चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सक से संबंधित निर्धारित प्रपत्र (संलग्न) में अलग-अलग सूचना उपलब्ध कराने सहित अन्य शामिल है।
मेला का उद्धाटन स्थानीय विधायक, सांसद अथवा जन प्रतिनिधि द्वारा करने की सलाह दी
इसके अलावा उन्होंने सेवानिवृति भावनाओं के भुगतान से संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति तथा आगामी छह माह के अंदर सेवानिवृत होने वाले चिकित्सकों के पेंशन प्रपत्र प्रेषण की स्थिति की जानकारी देने, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चिकित्सकों की सूचना के साथ उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के संबंध में जानकारी देने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने जिला से संबंधित लंबित कोर्ट केस की स्थिति, लोकायुक्त से संबंधित मामले, मानवधिकारी आयोग से संबंधित मामले की जानकारी ली।
साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी जिलों को उपलब्ध कराए गये शव-वाहनों को पीपीपी मोड पर संचालन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से संबंधित लंबित मामले की जानकारी ली।
मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 18 से 22 अप्रैल 2022 तक राज्य के 264 प्रशासनिक ब्लॉक में बीडीओ के अध्यक्षता में आयोजित किया जाना है। मेला का उद्धाटन स्थानीय विधायक, सांसद अथवा जन प्रतिनिधि द्वारा करने की सलाह दी।