रांची: झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर उन्होंने बढ़ते पारा को देखते हुए स्कूलों के समय सारणी में बदलाव की मांग की है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि एसोसिएशन आपका ध्यान राज्य के विभिन्न जिले की ओर आकर्षित करते हुए बताना चाहता है कि लगातार बढ़ती गर्मी एवं पारा में लगातार हो रही वृद्धि से स्कूली बच्चों के ऊपर इसका काफी दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
कई बच्चे बीमार हो रहे हैं कई को खून की उल्टियां भी आ रही है जिसकी शिकायत अभिभावकों की ओर से संघ को मिल रहा है।
तापमान को देखते हुए स्कूलों के समय सारणी में बदलाव करें
राजधानी रांची ,बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, लोहरदगा,पलामू, देवघर सहित विभिन्न जिलों में तापमान 40 के पार जा चुका है और पारा में लगातार बढ़ोतरी हो ही रही है।
इसके बावजूद बच्चे प्रातः सात बजे से संध्या चार तक स्कूलों से आना-जाना कर रहे हैं जिसके कारण इनके स्वास्थ्य पर इसका सीधा असर देखा जा सकता है।
ज्यादातर बच्चों के डॉक्टर और हॉस्पिटल का सर्वे भी करा कर आप देख सकते हैं कि किस तरह से वहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आपसे आग्रह है की हर जिले के तापमान को देखते हुए वहां स्कूलों के समय सारणी में बदलाव करें।