रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण रांची रेल मंडल (Ranchi Railway Division) की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
इस दौरान कुछ ट्रेनें रद रहेंगी, जबकि कुछ परिवर्तित मार्ग से जाएंगी। रद होने वाली ट्रेनों में ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची एक्सप्रेस (Dumka-Ranchi Express) 11 अगस्त को रद रहेगी।
चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर चलेगी
ट्रेन संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस भी 11 अगस्त को रद रहेगी।
इसके साथ ही ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस 11 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-राजाबेड़ा-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी (Chandrapura-Barkakana-Muri) होकर चलेगी।