रांची: झारखंड के रांची रेल डिवीजन के हटिया स्टेशन से 11 से 15 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा।
इस संंबंध में डिवीजन ने सोमवार को ग्रीन नोटिस जारी कर दिया है। पांच दिनों तक हटिया स्टेशन नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) वर्क को लेकर पूरी तरह से ब्लॉक रहेगा। ऐसे में 11 से 15 अप्रैल तक हटिया रेलवे यार्ड में काम जारी रहेगा।
हटिया-बालसिरिंग-हटिया के नए रूट को भी इससे जोड़ने की तैयारी है। इस कार्य के दौरान 15 किलोमीटर तक का रेलवे एरिया व्यस्त रहेगा।
वहीं इस रूट में पांच दिनों तक इलेक्ट्रिकल सिग्नल काम नहीं करेंगे, जिससे कि पांच दिनों तक लाल और हरी झंडी दिखाकर ही ट्रेनों का परिचालन कराया जाएगा। इतना ही नहीं हटिया से खुलने वाली आठ ट्रेनें रांची से खुलेगी और रांची तक ही जाएगी।
ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
-ट्रेन 18175/18176-हटिया झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और 18602/18601 हटिया टाटा हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 11 से 15 अप्रैल तक नहीं होगा।
-टाटा हटिया प्रयागराज स्पेशल ट्रेन पांच दिन नामकुम स्टेशन से खुलेगी।
-18621 पटना हटिया, हटिया पटना एक्सप्रेस 10 अप्रैल और 13 अप्रैल को रांची जंक्शन से रवाना होगी।
-मौर्य एक्सप्रेस और क्रिया योगा एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक रांची जंक्शन से खुलेगी।
-18175/18176-हटिया झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस, 18602/18601-हटिया टाटा हटिया एक्सप्रेस पांच दिन कैंसिल रहेगी।
रांची से हटिया नहीं जाएंगी यह ट्रेनें
- 15028, गोरखपुर हटिया मॉर्य एक्सप्रेस
- 18623, हटिया सुपरफास्ट, इस्लामपुर एक्सप्रेस
- 18615, हावड़ा हटिया एक्सप्रेस
- 18625, पुर्णिया सिटी हटिया
- 16821, हटिया पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 08150, राउरकेला हटिया प्रयागराज स्पेशल
- 03503, बंडामुंडा हटिया प्रयागराज स्पेशल
- 08195, टाटा हटिया प्रयागराज स्पेशल
हटिया से नहीं खुलेंगी यह ट्रेन
- 15027, हटिया गोरखपुर मॉर्य एक्सप्रेस (5दिन)
- 18624, इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस (5दिन)
- 18616, हावडा क्रियायोगा एक्सप्रसे (5दिन)
- 18626, हटिया पुर्णिया सिटी (5दिन)
- 08149, हटिया राउरकेला प्रयागराज स्पेशल (5दिन)
- 03504, हटिया बंडामुंडा प्रयागराज स्पेशल (5दिन)
- 08196, हटिया टाटा प्रयागराज स्पेशल (5दिन)
- 18622, हटिया पटना एक्सप्रेस (2दिन)