रांची: सरकारी स्कूलों में पांच से 18 आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं को वापस लाने और नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए मंगलवार को बैक टू स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गयी।
ये कार्यक्रम पांच अप्रैल से चार मई पूरे 30 दिनों तक चलेगा। इसे लेकर मंगलवार को रांची समाहरणालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, स्थानीय सांसद/विधायक के प्रतिनिधि, एडीपीओ, बीपीओ एवं वार्ड पार्षद एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुरुआत किया गया।
कहीं छात्र-छात्राएं ड्रापआउट तो नहीं हो रहे हैं
एडीपीओ रांची ने अभियान के तहत किये जाने वाले क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यह भी समीक्षा की जाएगी कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षा पास कर उच्च कक्षाओं में कितने बच्चों ने नामांकन लिया।
कहीं छात्र-छात्राएं ड्रापआउट तो नहीं हो रहे हैं। इसके लिए सभी प्राथमिक विद्यालयों का मध्य विद्यालयों, मध्य विद्यालयों का उच्च विद्यालयों के साथ मैंपिंग करने को कहा गया है।
आउट ऑफ स्कूल बच्चों सहित अन्य को चिह्नित कर डहर ऐप से चिह्नित कर नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
सभी मिलकर ड्राप आउट को कम करने का प्रयास करेंगे
मौके पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से दोबारा जोड़ने और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक टू स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गयी है।
पूरे एक महीने तक कई कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को फिर से स्कूल आने को लेकर प्रोत्साहित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए सांसद, विधायक एवं ग्राम पंचायत के कार्यकारी प्रतिनिधियों के साथ इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जायेगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पूरे दो वर्षों तक शिक्षा व्यवस्था ठप थी। पूरे जिले में एक माह तक स्कूल रुआर 2022 (बैक टू स्कूल कैंपेन) कार्यक्रम चलेगा।
हम सभी मिलकर ड्राप आउट को कम करने का प्रयास करेंगे। एक भी बच्चे विद्यालय से बाहर नहीं रहे,सभी का नामांकन विद्यालय में हो तथा सब की उपस्थिति विद्यालय में रहे इसे हमें सुनिश्चित करना है। सांसद प्रतिनिधि तथा विधायक प्रतिनिधि ने भी अपनी बात रखी।
अभियान के दौरान सभी स्कूलों में आवश्यकतानुसार रंग-रोगन, क्लासरूम की मरम्मत, शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने सहित अन्य निर्देश दिये गये है।
स्कूल रुआर 22 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों, प्रखंडों और जिला को सम्मानित किया जाएगा।