रांची: सीबीआई पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में हुई कथित पुलिस नक्सली मुठभेड़ की जांच कर रही है।
सीबीआई सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सीबीआई ने पलामू स्वास्थ विभाग से कथित मुठभेड़ में मारे गए 12 लोगों का विसरा रिपोर्ट मांगा है।
सीबीआई द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने के बाद स्वास्थ विभाग ने विसरा और उससे जुड़ी रिपोर्ट को खोजना शुरू कर दिया है।
बकोरिया मुठभेड़ की जांच कर रही सीबीआई ने कई बड़े अधिकारियों का बयान दर्ज कर चुकी है।
इस मामले में सीबीआई ने तत्कालीन डीजीपी डीके पांडेय, तत्कालीन आईजी आईजी ए नटराजन, तत्कालीन डीआईजी, एसपी, सीआरपीएफ डीआईजी, कमांडेंट, थानेदार सहित कई अधिकारियों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में आठ जून 2015 को हुई कथित पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के मामले में सीबीआई दिल्ली ने प्राथमिकी दर्ज की थी।
केस को टेकओवर करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया था
यह प्राथमिकी झारखंड हाइकोर्ट के 22 अक्टूबर 2018 को दिए आदेश पर दर्ज की गयी थी। इस घटना में पुलिस ने 12 लोगों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था।
मृतकों के परिजनों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए हाई कोर्ट में सीआईडी की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी।
सीबीआई ने पलामू के सदर थाना कांड संख्या 349/2015 को 09 जून 2015 के केस को टेकओवर करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया था।