रांची में भगवान महावीर का जन्मोत्सव 14 को

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: श्री दिगंबर जैन पंचायत की ओर से 14 अप्रैल को भगवान महावीर की जयंती मनाई जाएगी।

अपर बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर और रातू रोड के श्री वासु पूज्य जिनालय में भगवान महावीर के सामूहिक अभिषेक के साथ जयंती का शुभारंभ होगा।

उसके बाद जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो जेजे रोड, कार्ट सराय रोड, हरमू रोड, न्यू मार्केट चौक, रातू रोड होते हुए श्री वासु पूज्य जिनालय पहुंचेगी।

दोनों मंदिरों में कलशाभिषेक भी होगा

वहां धार्मिक अनुष्ठानों और अभिषेक के बाद शोभायात्रा वापस नागाबाबा खटाल, मैकी रोड, महावीर चौक,

शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड, राधेश्याम लेन से लेक रोड होते हुए मंदिर पहुंचेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पंचायत के मंत्री सुभाष विनायक्या ने बुधवार को बताया कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 105 श्रेयांश मति माताजी की परम प्रभावक शिष्या 105 सुग्रीव मति माताजी और 105 सुज्ञान श्री माताजी संघ के सान्निध्य में मनाया जाएगा। दोनों मंदिरों में कलशाभिषेक भी होगा।

Share This Article