रांची: प्रदेश भाजपा एसटी मोर्चा की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती का पखवाड़ा मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को बताया कि छह अप्रैल को मोर्चा के कार्यकर्ता पार्टी स्थापना दिवस मनाएंगे।
इसके साथ ही सात से 14 अप्रैल तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा भी मनाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूरे सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 11 अप्रैल को समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई जाएगी।