रांची: रिम्स अस्पताल में जल्द ही इलाज में लापरवाही की निगरानी के लिए एक बोर्ड का गठन किया जायेगा। जल्द ही इस दिशा में काम किया जायेगा।
रिम्स में आये दिन मरीजों के मौत के बाद परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हैं। इसके बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करते हैं।
इसे लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इलाज में लापरवाही की निगरानी के लिए एक बोर्ड गठित करने का आदेश दिया है।
कमिटी इस तरह की घटनाओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपेगी। दूसरी ओर उनपर कार्रवाई की अनुशंसा भी करेगी।
बताया जाता है कि मॉनिटरिंग के लिए तत्काल एक बोर्ड का गठन करने का आदेश दे दिया गया है। इस बोर्ड में तीन लोगों को रखा जाएगा। यह बोर्ड रिम्स के निदेशक की देखरेख में काम करेगा।