रांची RIMS में निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन होगा इंटरव्यू, मिलेगी अच्छी सैलरी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Ranchi RIMS Recruitment 2022) की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने और आम जनों को ससमय समुचित इलाज के लिए सरकार ने कमर कस ली है।

अभी तक विभिन्न विभागों में जरूरत के हिसाब से चिकित्सकों की कमी बेहतर इलाज में आड़े आ रही थी। इसे देखते हुए सरकार ने रिम्स के विभिन्न विभागों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है।

रिक्तियां भरने के बाद रिम्स की स्वास्थ्य सुविधा कई मायनों में उन्नत मेडिकल संस्थानों जैसी हो जाएगी।

राज्य के कोने-कोने से इलाज कराने रिम्स पहुंचने वालों के लिए ससमय इलाज कराना बेहद आसान हो जाएगा।

रिम्स के लिए निकाली गईं रिक्तियों में पदानुसार आरक्षण का प्रावधान लागू है।

- Advertisement -
sikkim-ad

चयन वॉक इन इंटरव्यू के जरिये 26, 27 और 28 अप्रैल को होगा।

पदों के हिसाब से योग्यता, अनुभव और आयु निर्धारित की गई है।

अधिक जानकारी रिम्स की वेबसाइट https://www.rimsranchi.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

सबसे अधिक सीनियर रेजिडेंट के पद

रिम्स के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए सबसे अधिक सीनियर रेजिडेंट पद के लिए है। इसकी संख्या 62 है।

उसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 47, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 43, और एडिशनल प्रोफेसर के लिए 9 पद हैं।

इसके अतिरिक्त जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए 5, सीनियर रेजिडेंट (ट्रामा सेंटर) के लिए 14, सीनियर रेजिडेंट (सुपर स्पेशलिटी) के लिए 14 और विभिन्न विभागों में ट्यूटर की नियुक्ति के लिए 32 पद हैं।

Share This Article