रांची: झारखंड के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।
केंद्र सरकार के पास महंगाई पर काबू पाने के लिए कोई रोड मैप नहीं है, जबकि बढ़ती महंगाई से आम आदमी त्रस्त हैं।
वित्त मंत्री ने गुरुवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी से नॉक-ऑन इफेक्ट होता है।
सब्सिडी लेने वाले लोगों की संख्या कम हुई है
हर आवश्यक वस्तु के परिवहन लागत में बढ़ोत्तरी हो जाती है, जिसके कारण हर चीज की कीमत बढ़ रही है। इससे पूरी अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है।
झारखंड में गरीब परिवारों को पेट्रोल सब्सिडी के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गयी पेट्रोल सब्सिडी योजना को लेकर भी लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। इसलिए सब्सिडी लेने वाले लोगों की संख्या कम हुई है।
कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने कहा कि 23 अप्रैल को महंगाई के खिलाफ पोस्टर जारी किया जाएगा एवं 26 अप्रैल से सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा।