रांची: झारखंड में चार अप्रैल को सरहुल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
यह निर्णय रविवार को केंद्रीय सरना समिति की सरना टोली हातमा में मुख्य पाहन जगलाल पाहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में ली गई।
जगलाल पाहन ने कहा कि आदिवासी समाज एवं विभिन्न समितियों को अपील करते हुए कहा कि हातमा (सरना टोली) में शोभायात्रा का उद्गम स्थल है।
सभी संगठन या समाज के अगुआ, विभिन्न मौजा के पाहन, पुरोहित उद्गम स्थल पर पूजा अर्चना करने के बाद ही शोभायात्रा में निकलें।
जगलाल पाहन ने कहा कि तीन अप्रैल को केकड़ा मछली पकड़ने का कार्यक्रम होगा
जगलाल पाहन ने कहा कि तीन अप्रैल को केकड़ा मछली पकड़ने का कार्यक्रम होगा। इसी दिन शाम में सात बजे जल रखाव कार्यक्रम कार्यक्रम होंगे।
चार अप्रैल को दस बजे पारंपरिक ढंग से पूजा अर्चना कर एक बजे केंद्रीय पूजा उद्गम स्थल हातमा (सरना टोली) से शोभा यात्रा का प्रारंभ होगा।
यह यात्रा रेडियम रोड, बिहार क्लब, अल्बर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक होते हुए सिरम टोली सरना स्थल तक पहुंचेगी।