रांची: राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने शुक्रवार को सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है।
पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि विशेष अभियान चलाकर दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र जारी करें। पत्र में उन्होंने कहा कि इस माह में सारे दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दें।
दिव्यांगजनों के लिये निर्गत होने वाले प्रमाणपत्र में एकरूपता लाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने निर्णय किया है कि पूर्व में जो भी प्रमाणपत्र निर्गत किये गये हैं, उनको भी इसी स्वावलंबन पोर्टल पर अंकित करते हुये उन्हें यूडीआईडी में परिवर्तित कर दिया जायेगा।
पत्र में मुख्य सचिव ने कहा है कि कैंप के साथ स्वावलंबन पोर्टल पर जितने भी ऑनलाइन आवेदन लंबित हैं, उन आवेदनों का भी निष्पादन तत्काल करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि मेडिकल बोर्ड प्रतिदिन होगी। पहले यह बैठक महीने में मात्र दो बार हुआ करती थी। बोर्ड के लिये चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में 2.75 लाख दिव्यांग हैं, जिनके पास प्रमाणपत्र नहीं है। प्रमाणपत्र नहीं होने की वजह से उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला पा रहा है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।