कांग्रेस का संगठन सशक्तिकरण अभियान 24 को

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कांग्रेस का संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत 24 अप्रैल को राज्य के सभी प्रखंडों में एक साथ प्रखण्ड स्तरीय संवाद सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे।

संवाद सम्मेलन के जिला संयोजक आलोक कुमार दूबे ने शुक्रवार को कहा कि ढाई महीने के कार्यकाल में नए प्रभारी ने संगठन में जान डालने की भरपूर कोशिश की है और उसी का नतीजा है कि संगठन में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। उत्साहित होकर लोग काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा 24 अप्रैल को आहूत प्रखण्ड संवाद सम्मेलन में प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य, प्रखण्ड के अन्तर्गत सभी मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों के पदाधिकारी, प्रखण्ड के सभी पीसीसी और एआईसीसी डेलीगेट, प्रखण्ड में के अंतर्गत जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी आदि संवाद कार्यक्रम के प्रतिभागी होंगे।

Share This Article