रांची सदर अस्पताल में अब नहीं मिलेगा कोरोना वैक्सीन

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची में कोरोना संक्रमण के कम मामले मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने 16 कोविड वैक्सीन सेंटर बंद करवा दिए है।

इसके बाद अब शहर में 26 कोविड़ सेंटर होंगे, जहां पर कोविड वैक्सीन मिलेगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन सेंटर में 12 से 14 वर्ष, 15 से 17 और 18 प्लस वालों को वैक्सीन दी जाएगी।

सदर अस्पताल में अब वैक्सीन नहीं मिलेगी। सदर अस्पताल को वैक्सीन सेंटर की सूची से हटा लिया गया है जबकि रिम्स में सिर्फ 18 प्लस वालों को ही वैक्सीन मिलेगी।

पिछले दो दिनों से एक भी कोविङ मरीज नहीं मिल रहा है

यहां भी बच्चों और 15 प्लस के लिए कोई व्यवस्था नहीं होगी। इसे लेकर नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

सिविल सर्जन ने बताया कि अब मामले में काफी कमी आयी है और अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है। पिछले दो दिनों से एक भी कोविङ मरीज नहीं मिल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article