हेमंत सरकार में अपराधी खुलेआम किसी भी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं: आदित्य साहू

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के चिरौंदी में जबरन जमीन खरीदने के मामले में हुई गोलीबारी में महिला की हत्या पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। कानून व्यवस्था धवस्त हो गया है।

अपराधियों का मनोबल इस प्रकार बढ़ गया है कि वे खुलेआम किसी भी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं।

उन्होंने सोमवार को कहा कि कहीं न कहीं अपराधियों को इस सरकार का संरक्षण प्राप्त है, तभी अपराधी सरेआम हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

मृतक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जबरन जमीन रैयतों से लिखवाया जा रहा है। जमीन नहीं देने पर रैयतों कि हत्या कि जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन और शासन के लोगों कि मिलीभगत से जबरन जमीन खरीद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिरौंदी मामला भी ऐसे ही अपराध कि एक कड़ी है।

साहू ने कहा कि चिरौंदी में हत्याकांड से पूर्व ही मृतक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थी। जबरन जमीन खरीदने के लिए धमकी को लेकर पुलिस से न्याय कि मांग के बावजूद भी पुलिस ने मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की।

Share This Article