रांची: गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय (Government Middle School) में फांसी के फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव पुलिस ने रविवार को बरामद किया है।
आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसे फंदे पर टांग कर आत्महत्या का रूप दिया गया है।
मामले की जानकारी मिलते ही गोंदा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मृतक की पहचान हातमा के ही रहने वाले विजय के रूप में हुई है।
स्कूल में बने सेड में विजय फांसी के फंदे से लटका हुआ
मृतक विजय की बहन पूनम ने बताया कि रविवार की सुबह मोहल्ले वालों ने उन्हें फोन कर यह सूचना दी कि उसके भाई का शव स्कूल में लटका हुआ है।
इसके बाद परिवार के सभी लोग भागे भागे स्कूल पहुंचे वहां देखा कि स्कूल में बने सेड में विजय फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
विजय की बहन पूनम ने बताया कि शनिवार की दोपहर विजय ने उनसे यह कहा था कि वह पटना जा रहा है।
इसके बाद अभी उसके मौत की जानकारी मिली है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कुछ कहा जा सकता है।