रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के साईं मंदिर स्थित रेल फाटक के पास से पुलिस ने मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।
युवक के शरीर में जख्म के निशान मिले है। आशंका जताई जा रही है कि चाकू से मारकर युवक की कहीं हत्या कर उसके शव को यहां फेंक दिया गया है।
मौत के पीछे का सही वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से युवक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।
युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुंदाग ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।