रांची: बोकारो के पेटरवार में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप की पीड़िता से मिलने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमन्त सरकार में दलित समाज पर हमला बढ़ गया है।
उन्होंने रविवार को कहा कि पेटरवार की दलित परिवार की बच्ची के साथ जिस प्रकार दुष्कर्म की घटना घटी है, इससे पूरा झारखंड मर्माहत है।
लगातार जिस प्रकार से दलित परिवारों के साथ घटना घट रही है, इससे जनता में आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि भाजपा पीड़ित परिवार के साथ है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले इसकी मांग करते हैं।
उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी एवं कठोर से कठोर सजा की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, विधायक बिरंचि नारायण, अमर बाउरी उपस्थित थे।