रांची: झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति को लेकर भाजपा के राजयसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सवाल उठाया।
उन्होंने गुरूवार को अतारंकित प्रश्न के तहत पूछा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान प्रत्येक वर्ष झारखण्ड राज्य सड़क निर्माण परियोजनाओं संबंधी कितने प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
सरकार ने कितने प्रस्तावों की संस्वीकृति दी है। सरकार के पास विचाराधीन और लंबित प्रस्तावों का ब्यौरा एवं लंबित प्रस्तावों को कब तक संस्वीकृत किए जाने की संभावना है।
इसका सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने उत्तर देते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान झारखंड राज्य से प्राप्त और सरकार द्वारा अनुमोदित सड़क निर्माण परियोजनाओं के प्रस्तावों का विवरण अनुबंध पर है।
उन प्रस्तावों का विवरण जो सरकार के पास विचाराधीन हैं और उनके अनुमोदन की संभावित तिथि अनुबंध में है।
पिछले तीन वर्षों के दौरान झारखंड राज्य से प्राप्त और सरकार द्वारा अनुमोदित सड़क निर्माण परियोजनाओं की जानकारी दी। प्रकाश ने कहा की लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव हुआ है।