राज्यपाल रमेश बैस से मिला भारत तिब्बत समन्वय संघ का प्रतिनिधिमंडल

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) से शनिवार को भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय मंत्री, महिला विभाग प्रियम्वदा सिंह जूदेव एवं राष्ट्रीय महामंत्री, युवा विभाग प्रवीण शर्मा ने राज भवन में मुलाकात की।

इस दौरान दोनों ने एक ज्ञापन समर्पित करते हुए संघ की गत दिसम्बर, 2021 की कार्यसमिति बैठक में पारित प्रस्तावों से अवगत कराया।

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने छत्तीसगढ़ के जशपुर सहित अन्य जिलों से स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए रांची आने वाले मरीजों और उनके स्वजनों की समस्या के संदर्भ में ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि गंभीर बीमारी और सड़क दुर्घटना में घायलों को लेकर हर माह बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिये रांची पहुंचते हैं।

स्मार्ट कार्ड को स्वीकार नहीं किया जाता है

इन मरीजों को अस्पताल में भारत सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ लेने में परेशानी की शिकायत मिलती रहती है।

उन्होंने कहा कि कुछ निजी चिकित्सा संस्थानों द्वारा स्मार्ट कार्ड को स्वीकार नहीं किया जाता है एवं नकद भुगतान के लिए दबाव डाला जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्यपाल से जुदेब ने छत्तीसगढ़ से इलाज के लिए झारखंड आने वाले मरीजों को आयुष्मान योजना का समुचित लाभ दिलाने के लिए पहल करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर अधिराज नारायण सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष, भारत-तिब्बत समन्वय संघ भी मौजूद थे।

Share This Article