रांची: ANM और GNM के विद्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की। युवा कांग्रेस नेता कुमार रौशन के नेतृत्व में पहुंचे विद्यार्थियों ने मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मंत्री को एएनएम जीएनएम कोर्स के परीक्षा में हो रहे देरी की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा नहीं होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा का फॉर्म भर दिया गया है। इसके अलावा एडमिट कार्ड भी आ गया है। लेकिन परीक्षा की तिथि रातों- रात स्थगित कर दी गई।
काफी संख्या में पहुंचे विद्यार्थी धरना पर बैठ गये थे
विद्यार्थियों ने कहा कि आठ माह बीत जाने के बाद भी परीक्षा नहीं लिया गया। फाइनल ईयर के छात्रों का कोर्स तीन वर्ष से बढ़कर चार वर्ष हो गया।
मौके पर मंत्री ने गंभीरता पूर्वक प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना। उन्होंने कहा कि सक्षम पदाधिकारी से बात कर इस मामले पर तत्काल हल निकाला जायेगा। सरकार युवाओं और छात्रों के मसले पर काम करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में सूरज कुमार, मनीषा कुमारी, हिमांशु मिश्रा, प्रतिभा कुमारी आदि शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि एएनएम और जीएनएम के विद्यार्थियों ने सोमवार को रांची के सदर अस्पताल परिसर स्थित झारखंड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (जेएनआरसी) के कार्यालय में तालाबंदी की थी। इसके बाद काफी संख्या में पहुंचे विद्यार्थी धरना पर बैठ गये थे।