रांची: प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से मॉब लिंचिंग में मारे गये बरही के दिवंगत रूपेश पांडेय की माता उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र एवं पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने को सराहनीय कदम बताया है।
साथ ही उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय मॉब लिचिंग में मारे गये अल्पसंख्यक अन्य समुदाय के परिवारों को भी सरकारी नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपये देने की मांग की है।
अंसारी ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए विधानसभा से विधेयक बनाकर राजभवन कानून के लिए प्रस्ताव भेजना एवं मॉब लिंचिंग में मारे गये बरही के दिवंगत रूपेश पांडेय की माता उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करना बेमिसाल कदम है।
ऐसी सोच राज्य के विकास में तीव्रता मिलेगी लेकिन दोहरी सोच रखने पर राज्य के विकास में अवरोध उत्पन्न होगा।
उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग में मारे गये हर वर्ग समुदायों के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।
आगे भी गठबंधन सरकार को सहयोग मिलता रहेगा
भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार में जितने भी अल्पसंख्यक समुदाय, दलित समुदाय, आदिवासी समुदाय एवं अन्य समुदाय के लोगों को मॉब लिंचिंग से मारे गये है।
उन्हें अभी तक अच्छे से न्याय नहीं मिला है। सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता से वंचित है। ऐसे परिवारों को भी महागठबंधन सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है।
क्योंकि, महागठबंधन की सरकार बनाने प्रति इन समुदायों को बहुत बड़ा योगदान रहा है। इनके प्रति अगर काम करेंगे तो आगे भी गठबंधन सरकार को सहयोग मिलता रहेगा।