सरना धर्म कोड की मांग को लेकर अब दिल्ली के जंतर मंतर पर होगा प्रदर्शन

News Aroma Media

रांची: अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद की ओर से सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 25 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा।

इसमें देशभर से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे। परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमशाही मुंडा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन परिषद के लालू भाई वसावा करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव और मुख्य वक्ता के रूप में सूर्य सिंह बेसरा, देव कुमार धान आदि शामिल होंगे।

प्रेसवार्ता में मेघलाल मुंडा, अनिल उरांव, बबलू मुंडा आदि मौजूद थे

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड सहित देशभर से हजारों आदिवासी धार्मिक कार्यकर्ता इस धरना में भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि धरना में राज्य के पाहन पुरोहित, बैगा, मानकी मुंडा, मांझी परगानेत सहित देश के विभिन्न प्रदेशों के अगुआ शामिल होंगे।

धरना के बाद गृह मंत्रालय के महारजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया को स्मार पत्र सौंपा जायेगा। प्रेसवार्ता में मेघलाल मुंडा, अनिल उरांव, बबलू मुंडा आदि मौजूद थे।