रांची: नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने देवघर एयरपोर्ट को विमानों के उड़ानों को शुरू करने के लिए लाइसेंस मंगलवार को जारी कर दिया है।
अब देवघर एयरपोर्ट से विमान उड़ान भर सकेंगे। एयरपोर्ट को व्यावसायिक उड़ानों के लिए एयरोड्रोम लाइसेंस मिल चुका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार
देवघर एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानें शुरू करने सिर्फ डीजीसीए के लाइसेंस की ही दिक्कत थी, जो अब दूर हो गई है। अब यह रांची के बाद झारखंड का दूसरा देवघर एयरपोर्ट है, जहां से लोग हवाई यात्रा कर पाएंगे।
बोकारो में भी एयरपोर्ट बनकर तैयार है लेकिन अभी तक डीजीसीए से लाइसेंस नहीं मिल पाया है। गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया कि डीजीसीए का लाइसेंस देवघर एयरपोर्ट को मिल चुका है, सभी को ढेरों बधाई।
बस अब विकास के उड़ान का दिन किसी भी समय तय किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार।