रांची: झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि देवघर रोप वे दुर्घटना की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
उन्होंने सोमवार को कहा कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि पीड़ितों को सहायता पहुंचाने का है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार, इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स के मदद से राहत कार्य कर रही है। हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की है।
एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी है।घायलों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा।