IAS पूजा सिंघल के करीबी के कई ठिकाने पर ED की छापेमारी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को IAS पूजा सिंघल के करीबी अभिजीत सेन के कोलकाता के ठिकानों पर छापेमारी की है।

अभिजीत सेन एक व्यवसायी है जो मुख्य रूप से निर्माण और इंटीरियर डिजाइनिंग का व्यवसाय करता है। ईडी की पांच सदस्यीय टीम सेन की तलाश कर रही हैं जो छिप गया है।

सेन पर आरोप है कि उसने कारोबार के जरिए कई नौकरशाहों के पैसे को अवैध तरीके से सफेद किया गया है। उसका आवास जोधपुर पार्क में स्थित है।

ईडी के मुताबिक झारखंड कैडर की IAS पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है।

दूसरी ओर ईडी की टीम IAS पूजा सिंघल से रांची के एयरपोर्ट स्थित कार्यालय में पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड सरकार को ED की रिपोर्ट का इंतजार

झारखंड सरकार ED की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के आधार उन पर कार्रवाई की जा सकती है। एक्सपर्ट की मानें तो पूजा सिंघल को सस्पेंड करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त आधार हैं।

इसके आधार पर उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है। CM ने इस मामले पर आला अधिकारियों से बातचीत भी की है।

संभवत: कार्मिक विभाग ED की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर सकता है। सरकार बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भी इस मामले पर चर्चा कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि IAS अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने सोमवार को समन जारी किया था। समन जारी होने के बाद मंगलवार को वे ईडी कार्यालय में हाजिर हुई थीं।

ईडी अधिकारियों ने उनसे उनकी आमदनी के स्रोत, मनरेगा घोटाले में उनकी भूमिका और उनके बैंक खाते में जमा नगद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे। कल ईडी अधिकारियों ने सिंघल से 9 घंटे तक पूछताछ की थी।

Share This Article