शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का शिक्षकों को तोहफ़ा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि तीन साल सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण उनके गृह जिला में होगा।

इसके लिए शिक्षक स्थानांतरण नियमावली में संशोधन किया जा रहा है।

मंत्री महतो मंगलवार को झामुमो विधायक मथुरा महतो के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर विधानसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब तीन साल तक कार्य कर चुके शिक्षकों का स्थानांतरण उनके गृह जिला में हो सकेगा।

पूर्व की सरकार में लागू नियमावली के तहत पांच साल सेवा देने के बाद ही गृह जिले में स्थानांतरण का प्रवधान था।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिव्यांग और असाध्य रोग पीेड़ित शिक्षकों के लिए कोई समय सीमा नहीं

मंत्री ने कहा कि पति-पत्नी के आधार पर तथा दिव्यांग व असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के गृह जिला स्थानांतरण के लिए सेवा की कोई समय सीमा नहीं होगी।

झामुमो विधायक मथुरा महतो ने तीन साल सेवा की समय सीमा को भी घटाकर दो साल करने का सुझाव दिया।

इस पर मंत्री ने कहा कि विशेष परिस्थिति में दो साल सेवा देने पर भी गृह जिला में स्थानांतरण पर विचार किया जाएगा।

मंत्री कहा कि असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों से संबंधित अपवाद को अत्यंत विशेष परिस्थिति में रखा जाएगा और इस स्थानांतरण नीति के सामान्य नियम एवं प्रावधान इन पर लागू नहीं होंगे।

विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति ने केवल अति विशेष परिस्थिति में ही इस तरह के अनुरोध पर विचार करने का संस्तुति की थी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण संबंधित जिला के लिए सूचीबद्ध भाषा के आधार पर ही होगा, क्योंकि इन शिक्षकों की नियुक्ति संबंधित जिला के लिए अनुमान्य जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के आधार पर हुई है।

Share This Article