सभी लोग अभिवादन के लिए ‘जोहार’ शब्द का करें इस्तेमाल: हेमंत सोरेन

News Alert
1 Min Read

रांची: रांची के Morhabadi Ground में झारखंड जनजातीय महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि आपस में हमेशा मिलकर है रहना, यह हमने ही सबों को बताया है कितना व्यापक है आदिवासी विचार धारा, इसे सिर्फ आप हमारे अभिवादन में प्रयुक्त होने वाले शब्द से जान सकते हैं।

‘जोहार’ बोल कर हम प्रकृति की जय बोल रहे हैं, सभी के जय की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि सभी लोग आदिवासी- गैर आदिवासी अभिवादन के लिए ‘जोहार’ (‘Johar’) शब्द का प्रयोग करें।

Share This Article