रांची में सूर्य सिंह बेसरा पर FIR, CM हेमंत सोरेन के खिलाफ दिया विवादित बयान

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: CM हेमंत सोरेन के ऊपर पब्लिक रैली में कथित तौर पर दूसरी महिला के साथ अनैतिक संबंध रखने का आरोप लगाने वाले पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा पर कांके थाना में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई गई।

झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम ने डीएसपी नीरज कुमार और थाना प्रभारी बृज कुमार को अपनी लिखित शिकायत दी।

कहा कि लोकप्रिय आदिवासी सीएम की छवि धूमिल करने के लिए षड्यंत्र के तहत पब्लिक रैली में नारी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली बातें भाषण में कही गईं। यह आरोप पूरी तरह निराधार है।

ऐसी तथ्यहीन बातों को जानबूझकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया। मुश्ताक आलम ने वीडियो क्लिप उपलब्ध कराते हुए बेसरा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनके साथ डॉ. हेमलाल मेहता और समनूर मंसूरी भी थे।

Share This Article